छत्तीसगढ़: पुजारी ने पत्नी को अधमरा कर जलते गैस चूल्हे पर रखा ,मौत

छत्तीसगढ़ के भाटापारा-बलौदाबाजार जिले में चरित्र पर संदेह करते पुजारी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया फिर जलते गैस चूल्हा पर रख दिया | इससे घर में आग लग गई | पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी | जली महिला ने दम तोड़ दिया|

0 102
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ के भाटापारा-बलौदाबाजार जिले में चरित्र पर संदेह करते पुजारी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया फिर जलते गैस चूल्हा पर रख दिया | इससे घर में आग लग गई | पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी | जली महिला ने दम तोड़ दिया| आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस जाँच कर रही है|

मिली जानकारी के मुताबिक  भाटापारा थाना इलाके के ग्राम सिद्ध बाबा  साईं मंदिर में   कोटमी  निवासी रामनारायण पांडेय  पुजारी है। वह मंदिर परिसर में ही  पत्नी मंदाकनी पांडेय ,अपने दो बच्चों और साले रामायण तिवारी व साली पूजा तिवारी  साल के साथ रहता है।  रामनारायण   और उसकी पत्नी में कल बुधवार सुबह से विवाद हो रहा था। इस दौरान रामनारायण उससे मारपीट भी करता रहा।

रात में  फिर पत्नी से मारपीट करते  उस पर धारदार हथियार से भी हमला कर दिया । इससे वह  वह अधमरी हो गई और  बिस्तर पर जा गिरी । इसके बाद रामनारायण ने किचन में रखे जलते गैस चूल्हे को मंदाकिनी  पर बार-बार रखने लगा। इससे मंदाकिनी के कपड़ों और बिस्तर में आग लग गई।

कमरे से आग निकलता देख ग्रामीण  पहुंचे और आग  बुझाने के  बाद पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस  ने बताया कि रामनारायण अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।  वारदात के दौरान उसका साला और साली मौजूद थे। उनसे भी पूछताछ की जानी है।  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.