नीलांचल खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने प्रतिबद्ध : सम्पत
नीलांचल सेवा समिति खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने प्रतिबद्ध है | समाज सेवा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को निखारने के लिए सदैव लगी हुई है | उक्त बातें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने कही|
बसना। नीलांचल सेवा समिति खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने प्रतिबद्ध है | समाज सेवा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को निखारने के लिए सदैव लगी हुई है | उक्त बातें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने कही| वे न्यू स्टार क्रिकेट क्लब इंदरपुर के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए |
न्यू स्टार क्रिकेट क्लब इंदरपुर बसना के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रविवार को समापन कार्यक्रम के अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आयोजकों ने पुष्पमाला पहनाकर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करती है, खिलाडियों को खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन करने तथा खेल के साथ साथ युवा शक्ति को संस्था से जुड़कर समाज हित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आयोजकों को सहयोग राशि भेंट कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि नरेश साव, पार्षद एवं विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा सह प्रभारी आकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी कुरचुंडी भोजकुमार साव, सरपंच उद्धव सिदार, उपसरपंच कैलाश पटेल, ग्राम प्रमुख हलधर साव , जगत राम पटेल, तेजन पटेल, हीरा राम, बलराम पटेल, लखेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, रविशंकर पटेल, नीलू पटेल, मुकेश यादव, देवानंद पटेल, विष्णु पटेल, अरुण पटेल, राजेश पटेल समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
गाजे-बाजे के साथ फटामुड़ा में स्वागत
पिथौरा विकासखण्ड के परसावनी सेक्टर अंतर्गत ग्राम फटामुड़ा में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल के द्वारा किया गया। आयोजकों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह प्रभारी कमलेश डडसेना, परसवानी सह प्रभारी कमल साहू, रिखादादर सरपंच लोकेश प्रधान, उपसरपंच मंजीत दीवान, मोहित लाल बरिहा, गंगाराम बरिहा, , अभिषेक चौहान, विवेक साहू, ताम्रध्वज साहू, सुरेश चौधरी, दिग्विजय बरिहा समेत क्रिकेट खिलाड़ी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।