महासमुंद: चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली थाना इलाके से पुलिस ने चोरी के 10 नग मोटर सायकल के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है | ये मोटर सायकल महासमुंद जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी किये गये थे|

- Advertisement -

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली थाना इलाके से पुलिस ने चोरी के 10 नग मोटर सायकल के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है | ये मोटर सायकल महासमुंद जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी किये गये थे|

पुलिस के मुताबिक मोटर सायकल चोरी की बढती घटना पर  जिला सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं व थाना सरायपाली की टीम मुखबीर लगाकर मोटर सायकल चोरी करने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी |

पुलिस को 29 अगस्त को सूचना मिली कि ग्राम बिछिया सरायपाली में कौशल नामक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को खपाने अपने घर पर रखा है। आरोपी ने  महासमुन्द जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत सारी मोटर सायकल चोरी की  है।

- Advertisement -

पुलिस की टीम ने ग्राम बिछिया के चारों से घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम जिन्होने अपना नाम कौशल पटेल पिता श्यामलाल पटेल  बताया।

थाना सरायपाली में लाकर पूछताछ में उसने चोरी का मोटर सायकल रखना स्वीकार किया और उसके बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। उसके घर की से  10 नग मोटर सायकल मिले जिसके संम्बध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे ।

आरोपी ने बताया कि उपरोक्त गाडियों को रख कर ऐसे लोगो का तलाश कर रहा था जो इन गाडियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सके |

आरोपी से पुलिस की टीम ने प्लेटिना 01 नग, डिलक्स 02 नग, होण्डा साईन 01 नग, सी.टी. 100 एक नग, बजाज पल्सर 01 नग, एक्सट्रीम 01 नग, बजाज डीस्कवर 01 नग, सुपर स्पलैण्डर 01 नग, बजाज कावासाकी 01 नग कुल जुमला कीमति 310,000/- रूपये जब्त  कार्यवाही की रही है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.