गांड़ा समाज पिथौरा की बैठक में कई अहम फैसले

छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज पिथौरा वि.खं. के कौड़िया परिक्षेत्र क्रं.-1 की बैठक ग्राम लाखागढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गये |

0 396

- Advertisement -

पिथौरा| छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज पिथौरा वि.खं. के कौड़िया परिक्षेत्र क्रं.-1 की बैठक ग्राम लाखागढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गये |

जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में सामाजिक कार्य में होने वाले आय -व्यय के कार्यों में पारदर्शिता लाने, गांड़ा समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज में होने वाले गतिविधि की जानकारी से अवगत कराने  , राष्ट्रीय कृत बैंक में समाज के नाम से एकाउंट खोलकर सामाज के व्यक्तियों को समाजिक कर्तव्य का पालन व समाज हित में सहयोग समर्पण हेतु जागरुकता लाने विचार-विमर्श किया गया।

- Advertisement -

बैठक   बसंत कुमार क्षेत्रपाल उपाध्यक्ष कौड़िया परिक्षेत्र,व रामरतन चौहान कोषाध्यक्ष कौड़िया परिक्षेत्र, छबिराम बघेल सचिव कौड़िया परिक्षेत्र ,के विशेष प्रयास से सम्पन्न हुआ|

सर्वसम्मति से  पिथौरा क्षेत्र में समाज के विभिन्न गतिविधियों में पार्दर्शिता लाने व हेतु सभी समाज जनों के हित कार्य करने हेतु सामाज को आने वाले सहयोग धनराशि की समाज के लिए उचित उपयोग हेतु खाता खोलने का निर्णय लिया गया|

बैठक   में मुख्य रुप से संरक्षक पंचराम,अध्यक्ष यदुनाथ चौहान,देवनारायण व उपाध्यक्ष,मनोज चौहान चपरासी,लोचन चौहान,चमरु दाता उपाध्यक्ष, लेखराम चौहान सह सचिव, लालसाय चौहान,शिव प्रसाद चौहान,ओंकार प्रसाद सोनवानी, रेशम जगत, शामिल हुए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.