नीलांचल का पिथौरा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 500 ने कराया परीक्षण

नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा। पिथौरा में  शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा करीब 500 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया।

0 151

- Advertisement -

 

बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आज पिथौरा शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा करीब 500 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 458 लोगो को निःशुल चश्मे वितरण किया गया।

आज पिथौरा के टाउन हॉल में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की। श्री अग्रवाल ने सर्वप्रथम अपने आँखों की जाँच करवाकर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया गया।

- Advertisement -

उक्त शिविर में मोतियाबिंद की जांच व चश्मे की जांच, काले मोतियाबिंद की जांच, आंखों में लालीपन व जलन की समस्या की जांच, आंखों से संबंधित हर समस्या का निःशुल्क सेवा उपचार किया गया। शिविर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा करीब 500 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 458 लोगो को निःशुल चश्मे वितरण किया गया।

  •  सम्पत ने मोतियाबिंद के 30 मरीजों को भेजा रायपुर
  • 458 लोगों को किया निःशुल्क चश्मा वितरण

वहीं 30 लोगों को मोतियाबिंद पाए जाने पर श्री अग्रवाल ने तत्काल नीलांचल एम्बुलेंस के माध्यम से ऑपरेशन हेतु श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल रायपुर रवाना किया गया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में एम्स न्यू दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चारुदत्त कलमकार (एमबीबीएस, एमएस) के मार्गदर्शन में ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ.आरके द्विवेदी, डॉ. आदित्य शिवहरे शिविर में मौजूद रहे। शिविर में नेत्र परीक्षण कराने आए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।

उक्त शिविर में पिथौरा सेक्टर प्रभारी सतप्रीत सलूजा, पिथौरा सह प्रभारी जतिन ठक्कर, लखागढ़ सेक्टर प्रभारी वेदराम कोसरिया, राजेंद्र सिन्हा,यशवंत छाबड़ा,राजेश मिश्रा,सुरेंद्र पांडे,रमेश श्रीवास्तव, गजानंद अग्रवाल, गंगा प्रशाद साहू,रेखराज साहू,बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, रिटायर्ड सैनिक अश्विनी प्रधान, दुर्गेश्वरी सिन्हा,राजा शुक्ला, प्रतीक बोस,योगेश यादव,जितेंद्र राजपूत सहित नीलांचल सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.