पिथौरा : शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़

सावन के पहले सोमवार आज स्थानीय शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटी है।शहर एवम ग्रामो के तालाब किनारे स्थित मंदिरों में भक्त जलाभिषेक कर पूजा पाठ कर रहे है.वही स्थानीय थानेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.

0 88
Wp Channel Join Now

पिथौरा| सावन के पहले सोमवार आज स्थानीय शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटी है।शहर एवम ग्रामो के तालाब किनारे स्थित मंदिरों में भक्त जलाभिषेक कर पूजा पाठ कर रहे है.वही स्थानीय थानेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.
नगर के पुलिस थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर के प्रमुख पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि पवित्र श्रावण माह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए है.

इसमें श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा गुरूवार 14 जुलाई से सप्तमी बुधवार 20 जुलाई तक सात दिन तक सवा लाख महामृत्युंजय का जप अनुष्ठान होगा प्रतिदिन प्रात: 7 – 9 बजे अभिषेक आरती.
अपराह्न 3- 6 बजे शिवमहापुराण , अनेक विद्वानों द्वारा किया जाएगा. सन्ध्या 7 से 8बजे आरती एवम श्रीराम चरित मानस पाठ होगा।
प्रथम सोमवार- प्रातः- 7 बजे आरती , 8 बजे 51 किलो दूग्धाभिषेक,अपराह्न- 3 से-6 शिव महापुराण ( अनेक विद्वानों द्वारा )
सन्ध्या*- 7 से-8 बजे – आरती , श्रीराम चरित मानस पाठ एवम खीर प्रसाद वितरण.
रात्रि 9 बजे -रामायण ( अनेक मण्डली द्वारा )।इसके अलावा प्रत्येक सोमवार और शिवरात्रि को 51किलो दूध से अभिषेक किया जाएगा.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.