पिथौरा नपं अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने “नेकी की दीवार” के जरिये की मदद की अपील

पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने "नेकी की दीवार" के जरिये गरीबों के मदद की अपील की है |

0 332

- Advertisement -

पिथौरा| पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने “नेकी की दीवार” के जरिये गरीबों के मदद की अपील की है | नगर पंचायत पिथौरा परिसर में “नेकी की दीवार” की शुरूवात नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम याादव द्वारा की गई है ।अब नगर एवम ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने अनुपयोगी कपड़े एवम अन्य सामग्री यहां छोड़ कर जा सकते हैं | जिन्हें आवश्यकता हो वे इस परिसर से अपनी मनपसंद सामग्री निःशुल्क ले जा सकते है।इसकी देखरेख स्वयम श्री यादव करेंगे।

उक्त सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने बताया कि आमतौर पर जिस चीज़ की हमें जरुरत नहीं होती उसे हम लोग या तो फेंक देते हैं या वह चीज़ रखे-रखे ही ख़राब हो जाती है ।लेकिन अब “नेकी की दीवार” पहल की शुरुआत की गयी है। इस पहल के माध्यम से कोई भी अपनी अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंद तक पहुंचा सकते हैं।यह मुहीम जिसमें नेकी की दीवार लोगों को जोड़ने का काम करेगी। और मदद करने के लिए प्रेरित कर रही है।

“नेकी की दीवार” कही जाने वाली इस दीवार को खूबसूरती से सजाया गया है और अब लोग यहां आकर जरुरतमंदो के लिए सामान छोड़ सकेंगे। नगर पंचायत के परिसर पर शुरुआत की गई । इस नेकी की दीवार पर हर जरूरतमंदों को उनके जरुरत के हिसाब से कपडे स्वेटर और कम्बल सहित जरूरत का सामन निशुल्क मिल जाएगा।

- Advertisement -

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के पास कोई जरूरत का सामन है और वह उसके उपयोग का नहीं है तो वह इस नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों के लिए उसे ला कर रख सकता है। इस नेकी की दीवार पर व्यवस्था के लिए नप अपने अधीन करेगा। जिस से यहां रखे सामन का दुरूपयोग ना हो सके और वह जरुरतमंदों तक आसानी से पंहुच सके।

श्री यादव ने बताया कि किसी ज़रूरतमंदों को हाथ नहीं फैलाने पड़े। इस लिए इस पहल की शुरुआत की गई है।उन्होंने अपील की कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौने, बर्तन, दवाईयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ सकता है तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार’ पर आकर छोड़ सकते हैं।

यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी गरीब या ज़रूरतमंद इंसान को किसी के आगे हाथ फैलाकर शर्मिंदा नहीं होना पड़ता। इस दिवार पर आकर कोई भी बेझिझक अपनी ज़रूरत का सामान ले जा सकता है।

 राजेश गोयल ने नए कपड़े दिए
कपड़ा व्यपारी संघ के अध्यक्ष राजेश गोयल ने सर्वप्रथम “नेकी की दीवार” पर जरूरत मन्दो के लिए कपड़ा उपलब्ध कराया साथ ही सभी नगरवासियों से निवेदन किया कि इस योजना के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें।इस अवसर पर नगरपंचायत अधिकारी महेंद्र गुप्ता जी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.