बरेकेल ग्राम पंचायत में सचिव नियुक्त, स्थानापन्न सरपंच चुनने के निर्देश

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के बरेकेल में तत्काल प्रभाव से सचिव की नियुक्ति कर उन्हें स्थानापन्न सरपंच चुनने के निर्देश दिए गये हैं.

0 59

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के बरेकेल में तत्काल प्रभाव से सचिव की नियुक्ति कर उन्हें स्थानापन्न सरपंच चुनने के निर्देश दिए गये हैं.

desh dijital में विगत शनिवार को प्रकाशित एक खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विवादित ग्राम पंचायत बरेकेल में तत्काल प्रभाव से सचिव की नियुक्ति कर उन्हें स्थानापन्न सरपंच चुनने के लिए निर्देशित किया गया है.

खबर के अनुसार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरेकेल सरपंच सचिव विहीन पंचायत बन गयी है.

इसे भी पढ़ें : बरेकेल सरपंच डोलमती साहू निलंबित

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार खबर को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल समीप की ग्राम पंचायत खुटेरी की सचिव दीपिका यदु को बरेकेल ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश किये गए है.

इसके अलावा नवपदस्थ सचिव को स्थानापन्न सरपंच चुनाव की जिम्मेदारी भी दी गयी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.

बरेकेल वृद्धावस्था पेंशन मामला: 39 में से केवल 2 हितग्राही पात्र पाए गए

15 दिनों में स्थानापन्न सरपंच
स्थानापन्न सरपंच नियुक्ति हेतु सचिव दीपिका यदु पंचायत की बैठक बुलाएंगी. उपसरपंच की अध्यक्षता में पंचायत के सरपंच पद हेतु आरक्षित वर्ग से ही पंचों द्वारा किसी पंच को बहुमत से स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति कर दी जाएगी. नियमानुसार स्थानापन्न सरपंच के पास सरपंच के समकक्ष सभी अधिकार होंगे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Leave A Reply

Your email address will not be published.