जान बचाने प्यासा चीतल तालाब में कूदा, डूबने से मौत  

महासमुन्द जिले के पिथौरा परिक्षेत्र अंतर्गत बुंदेली वृत में गुरुवार की सुबह प्यासा चीतल कुत्तों से जान बचाने तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई|

0 223

- Advertisement -

महासमुन्द| महासमुन्द जिले के पिथौरा परिक्षेत्र अंतर्गत बुंदेली वृत में गुरुवार की सुबह प्यासा चीतल कुत्तों से जान बचाने तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई|

6 से 7 वर्ष के इस नर चीतल को ग्राम के आवारा कुत्ते दौड़ा रहे थे।

- Advertisement -

स्थानीय परिक्षेत्र अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जंगलो के जलस्त्रोत सूख  जाने की वजह से कुछ वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगल से लगे ग्रामो के समीप पहुँच जाते है।जिससे कभी कभी ये प्राणी हादसे का शिकार हो जाते है।

पिथौरा वन परीक्षेत्र के बुंदेली वृत में घटित हुआ। बुंदेली के समीप लगे जंगल से कुछ चीतल पानी की तलाश में प्रातः कोई 5 वजे बगारपाली ग्राम के पास कक्ष क्र 211 पहुच गए।यहां सुबह कुछ कुत्तों की नजर चीतलों पर पड़ी तो कुछ चीतल तो वापस जंगल भाग गए| परन्तु एक नर चीतल बड़ा सिंग होने के कारण तेज भाग नहीं सका और ग्राम के मुहाने पर स्थित एक तालाब में कूद पड़ा।तालाब में कूदने के बाद चीतल ने बाहर आने का प्रयास किया परन्तु नही आ पाया जिससे उसकी तालाब में ही डूबने से मौत हो गयी।

सुबह कुछ ग्रामीण ज़ब तालाब गए तब उन्होंने चीतल को तालाब में मृत देखकर घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने मृत चीतल को बाहर निकलवा कर उसके पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.