टीकाकरण महाभियान, पिथौरा ब्लॉक का डिघेपुर महासमुंद जिले में अव्वल
कलेक्टर के निर्देशानुसार महासमुंद जिले में कोविड 19 टीकाकरण महाभियान अंतर्गत ग्राम डिघेपुर में 300 टिके के लक्ष्य से दुगुना टीकाकरण कर जिले में प्रथम स्थान बनाया है.
पिथौरा| कलेक्टर के निर्देशानुसार महासमुंद जिले में कोविड 19 टीकाकरण महाभियान अंतर्गत ग्राम डिघेपुर में 300 टिके के लक्ष्य से दुगुना टीकाकरण कर जिले में प्रथम स्थान बनाया है. ज्ञातव्य हो कि जिले में 439 एवम पिथौरा में 89 टीकाकरण केंद्र बना कर टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
लक्ष्य से दुगुना टीकाकरण
टीकाकरण अभियान में विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत जंघोरा के आश्रित ग्राम डिघेपुर में जिले से प्राप्त लक्ष्य 300 के विरुद्ध 600 लोगो का टीकाकरण सम्पन्न हुआ जिससे अधिकारी कर्मचारियों में उत्साह का वातावरण देखा गया , ग्रामीणों ने प्रातः से देर शाम टीकाकरण के महाअभियान में हिस्सा लेते अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई.
इस महाभियान को सफल बनाने में लगे पंचायत सचिव पुनीत सिन्हा ने बताया कि टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने एस डी एम राकेश गोलछा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी सनत महादेवा के मार्गदर्शन में आज के इस टीकाकरण महाभियान को सफलता मिली.
इस सफलता के लिये विगत दिनों से ग्रामीणों में जागरूकता के लिये टीम बनाकर सघन जनसंपर्क किया गया. इस जागरूकता के लिये पंचायत पदाधिकारियों के अलावा स्वसहायता समूह , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मितानिन , शिक्षक सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा.जिसके कारण लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ.
इस महाभियान को सफल बनाने प्रमुख रूप से सरपंच तेजराम पटेल , उपसरपंच संतोषी राजपूत , गौठान अध्यक्ष विश्राम सिंह ठाकुर , पंच इलेश साहू , रोजगार सहायक जयलाल निषाद , राजस्व निरीक्षक टीएस ठाकुर , सुपरवाइजर एस के मिश्रा , शिक्षक प्रेमशंकर भोई पटवारी भीम साहू , पूनम राजपूत , गौरसिंह ठाकुर , परदेशी दास , मिना ठाकुर ,कृष्णा शर्मा , कमलेश गोस्वामी , वसुंधरा चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा.
deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा