प्रेम प्रसंग टूटने से नाराज किशोर ने की थी हत्या

0 76

- Advertisement -

अम्बिकापुर| प्रेम प्रसंग टूटने से नाराज नाबालिग ने अपने साथी की मदद से अपने मौसेरे भाई और उसके साथ की किशोरी की हत्या कर दी थी| पुलिस ने सरगुजा के बतौली में मिली अर्धनग्न युवक और किशोरी की लाश मामले   का  खुलासा किया| दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है|

सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले के  बतौली थाना इलाके में 26 फरवरी को सुवारपारा गांव में एक युवक और एक किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में संदिग्ध परिस्थतियों में मिला था| उनकी पहचान  वंदना गांव निवासी दिलीप पैकरा और सुवारपारा निवासी उजाला खैरवार के रूप में की गई थी|

मृतक युवक दिलीप पिछले कुछ बरसों से सुवारपारा में अपने मौसा के यहां रहकर काम करता था।

पुलिस ने मामले की पड़ताल करते घटना के दिन मृतक के साथ अंतिम बार दिखे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की थी।  इनमें मृत युवक के मौसा के लड़के और  उसका एक साथी था|

- Advertisement -

आख़िरकार इन दोनों ने हत्या करना स्वीकार जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया|

 
आरोपी नाबालिग के मुताबिक उसने अपने दोस्त संतलाल राम उर्फ गट्‌टू खैरवार के साथ हत्या की योजना बनाई थी |

मृतक दिलीप से मारपीट के कारण उसका प्रेम प्रसंग भी टूट गया था।  इसकी दुश्मनी पालकर  उससे बदला लेने की फिराक में था।

विगत 23 फरवरी को गांव में एक शादी के दौरान नाबालिग और संतलाल ने दिलीप के साथ शराब पी। इसके बाद  वह अपने दोस्त के साथ दिलीप को ढूंढते घर के पीछे रखे पैरावट के पास पहुंचे जहां दिलीप और वह किशोरी थे|

उसने लकड़ी से दिलीप के सिर पर  कई वार  किये और संतलाल ने उसे नीचे गिरा दिया। जब किशोरी ने शोर मचाने की कोशिश की तो  उसने गला दबाकर हत्या कर दी। फिर जख्मी  दिलीप की भी गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकले|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.