मुंगेली के जमीन ब्रोकर से चाकू की नोंक पर तीन लाख नगद,सोने की चैन और मोबाइल की लूट

उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडगांव में चाकू की नोंक पर मुंगेली के जमीन ब्रोकर से तीन लाख नगद सोने की चैन मोबाइल इत्यादि  लूट का मामला सामने आया है. 

0 27
Wp Channel Join Now

उदयपुर| उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडगांव में चाकू की नोंक पर मुंगेली के जमीन ब्रोकर से तीन लाख नगद सोने की चैन मोबाइल इत्यादि  लूट का मामला सामने आया है. उदयपुर पुलिस चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है.

प्रार्थी नवल किशोर जायसवाल मुंगेली निवासी ने शनिवार को उदयपुर थाने में आवेदन पेश किया कि शाम 6:00 बजे अपने साथी श्रीरंग जाधव और कमलनाथ सोनी के साथ ग्राम दंड गांव में जमीन खरीदी बिक्री करने आए थे. डांडगांव बाजार के पास जमीन मालिक जमीन दिख रहा था कि पीछे से दो लोग मोटरसाइकिल में आकर पहले से मौजूद अज्ञात महिला सहित तीनों ने मिलकर चाकू दिखाकर तीन लाख छः हजार पांच सौ रुपए नगद, एक सोने का चैन, रुद्राक्ष माला, मोबाइल, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को लूट कर भाग गए तथा अज्ञात महिला को जमीन मालिक लेकर मौके से फरार हो गया.

उदयपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नवल किशोर जायसवाल जो की मुंगेली का निवासी है. जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है .उसकी एक महीना पहले जमीन खरीदी बिक्री हेतु मोबाइल पर एक शख्स से चर्चा हुई थी. 20 दिन पहले जमीन दिखाने उक्त ब्रोकर से चोटिया टोल प्लाजा के समीप प्रार्थी की मुलाकात हुई थी. उसे वक्त जमीन ब्रोकर द्वारा जमीन मालिक से जान पहचान कराया गया था जिसका नाम प्रार्थी को पता भी नहीं है.

शुक्रवार को मोबाइल से बात कर शनिवार को जमीन देखने अपने साथी श्रीरंग जाधव व तमन्ना सोनी के साथ वह डांडगांव आया था. धनगांव बाजार से आगे जमीन मालिक द्वारा प्रार्थी नवल किशोर जायसवाल को मोटरसाइकिल में अकेले जमीन दिखाने लगभग आधा किलोमीटर दूर ले जाया गया.

जमीन देखते समय दो लोग बाइक में सवार होकर आए और चाकू दिखाकर जेब में रखे 6500 एवं बनियान के भीतर रखे ₹3,00,000 नगद, सवा दो लाख रुपए की सोने की चेन, प्लास्टिक पन्नी में रखे पैन कार्ड आधार कार्ड मोबाइल को जब से लूट लिए, मारपीट की. इनके साथ स्कार्फ बांधे एक महिला वहां थी, उसे गाड़ी में बैठाकर लूटपाट करके जमीन मालिक व उसके साथी वहां से भाग गए. घटना 10 जुलाई शनिवार की शाम 6 बजे की बताई जा रही है.


प्रार्थी नवल किशोर जायसवाल द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर उदयपुर पुलिस धारा 309 का अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.