साधु के भेष में चोर सीसी टीवी में कैद: देखें वीडियो

चोर अब साधु का भेष बदलकर पहले शहर में चार से पांच दिनों तक भिक्षा मांगने का काम करने के बाद रात में चोरी करने लगे है। ऐसा ही मामला उदयपुर नगर का है .

0 81
Wp Channel Join Now

उदयपुर| चोर अब साधु का भेष बदलकर पहले शहर में चार से पांच दिनों तक भिक्षा मांगने का काम करने के बाद रात में चोरी करने लगे है। ऐसा ही मामला उदयपुर नगर का है .

  • पान ठेला में दो जगहों पर तोड़ा ताला
  • लगभग 5 हजार का सामान वी नगदी की हुई चोरी

शनिवार की रात को तीन बजे के बाद साधु का भेष बदलकर चोर रात में आया और नगर के मध्य में स्थित रमेश पान कार्नर और विश्वनाथ पान कार्नर में दोनों जगह ताला काटकर ठेला में रखे कुछ नगदी रुपए लगभग 1500 और मंहगे सिगरेट लगभग 30 पैकेट को ले गया. जाते जाते ठेला में रहे पैसे वाली पेटी को सीढ़ी के नीचे फेंक कर चला गया.

ठेला वालों को चोरी की जानकारी तब लगी जब सुबह ठेला खोलने आए. अगल बगल के सीसी टीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि  रात को तीन बजकर बीस मिनट में साधु का वेश धारण किया हुआ बदमाश चोरी किया है.

इससे पूर्व उक्त साधु का वेश धारण किया शख्स लगभग पांच दिनों से उदयपुर में घूमघूम कर भिक्षा मांगने का काम किया है.
घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दे दी गई है. पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाश की जा रही है.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत 

Leave A Reply

Your email address will not be published.