उदयपुर पुलिस ने जब्त किया अवैध अंग्रेजी शराब

सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है.महिला थाना प्रभारी की शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप है. 

0 34

- Advertisement -

उदयपुर| सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है.महिला थाना प्रभारी की शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप है.

इसी कड़ी में उदयपुर पुलिस द्वारा ग्राम भदवाही के नवरंग जायसवाल के दुकान के अंदर रखे अंग्रेजी शराब गोवा, 18 शीशी 180 एमएल वाली, मेकडावल नम्बर वन 09 शीशी 180 एमएल वाली, ब्लेंडर प्राईड 16 शीशी 375 एमएल वाली एवं फोन पे का क्यूआर कोड 02 नग तथा नगदी रकम 1680 रूपये मिला, जो मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई.

- Advertisement -

जब्त  शराब की मात्रा लगभग 10 लीटर है तथा उक्त शराब की कुल कीमत 14,560 रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने उक्त प्रकरण में धारा 34 (2) आब.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित नवरंग जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 20 वर्ष ग्राम भदवाही थाना उदयपुर जिला सरगुजा छ.ग. को जेल दाखिल कराया गया है.

इसी तरह से दूसरे प्रकरण में नारायण सिंह ग्राम भदवाही के दुकान से 20 पाव गोवा का अंग्रेजी शराब बिक्री करते पाये जाने पर धारा 34 (1) आब.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नारायण सिंह के विरूद्ध पुराना रिकार्ड होने से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है.

उक्त दोनों शराब जब्ती  कार्यवाही में एसडीओपी अखिलेश कौशिक, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, विजय गुप्ता, गोमती यादव प्रधान आरक्षक राजनाथ, रवीश लकड़ा, आरक्षक अजय शर्मा, अमर सिंह, नगर सैनिक अपिकेश्वर, नीरज साहू सक्रिय रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.