पबजी की लत, गिफ्ट में नहीं मिला मोबाईल, स्कूली छात्र ने लगा ली फांसी

जयपुर के एक स्कूली छात्र ने महज इसलिए फांसी लगा ली क्योकि उसके माता-पिता ने उसके जन्मदिन पर उसे मोबाईल फ़ोन गिफ्ट करने से मना  कर दिया था | कक्षा 12 वीं के इस छात्र में पबजी गेम खेले की लत थी |

0 89
Wp Channel Join Now

जयपुर | जयपुर के एक स्कूली छात्र ने महज इसलिए फांसी लगा ली क्योकि उसके माता-पिता ने उसके जन्मदिन पर उसे मोबाईल फ़ोन गिफ्ट करने से मना  कर दिया था | कक्षा 12 वीं के इस छात्र में पबजी गेम खेलने  की लत थी |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य कुमार नामक 12वीं कक्षा के इस छात्र ने 13 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया था | इस मौके पर उसने अपने परिवार से गिफ्ट में  एक मोबाइल फोन की मांगा था |

परिवार वालों ने यह कहकर देने से मन कर दिया था कि अगर 12वीं  बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होता है तो उसे खरीदकर दिया जायेगा |

इससे दुखी आदित्य ने सीलिंग पर लगे पंखे से फांसी लगा ली |उसे  तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने जाँच में पाया कि आदित्य को ऑनलाइन गेम पबजी की लत लग गई थी | हालाकि वह पढ़ाई में भी अच्छा था। वह अपने दादा के फोन पर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड  करने के बाद घंटों पबजी खेलता था।

अभिभावकों ने कई बार उसे ज्यादा गेम खेलने से मना किया था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.