एडीजीपी बोले- जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए खुफिया सूचनाओं पर कार्यरत है पुलिस

जम्मू में स्वतंत्रता दिवस की जोरदार तैयारियों के बीच के सुरक्षाव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। यहां के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि जिन स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होने वाले हैं,

0 32

- Advertisement -

जम्मू । जम्मू में स्वतंत्रता दिवस की जोरदार तैयारियों के बीच के सुरक्षाव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। यहां के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि जिन स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होने वाले हैं,

उन सभी की सुरक्षा के पहले से ही प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं और पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खुफिया जानकारियों पर काम कर रही हैं।

सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा, रात में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘कई खुफिया सूचनाएं मिल रही हैं।

कुछ दिन पहले, हमने (राजौरी जिले के) थानामंडी में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इसी तरह की और सूचनाएं मिल रही हैं और हम इन सूचनाओं पर काम कर रहे हैं।’

- Advertisement -

सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जम्मू क्षेत्र के पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘जिन स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा,

उन सभी स्थानों की सुरक्षा के प्रबंध पहले की सुनिश्चित कर लिए गए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।’

उन्होंने कहा, ‘हम सतर्क हैं और हमने रात में गश्त बढ़ा दी है। होटलों की जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

’ इस बीच, उधमपुर-रियासी रेंज के उप महानिरीक्षक मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने माता वैष्णो देवी तीर्थ सहित महत्वपूर्ण स्थानों में और उनके आस-पास सुरक्षा पुख्ता किए जाने का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.