आसनसोल जेल अधीक्षक के बाद अब सिउड़ी थाना प्रभारी को भी नोटिस

राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में आसनसोल जेल अधीक्षक के बाद अब बीरभूम जिले के सिउड़ी थाने के प्रभारी को भी नोटिस भेजा गया है। उनका नाम मोहम्मद अली है। उन्हें 25 मार्च को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थिति ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है।

0 21

- Advertisement -

कोलकाता। राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में आसनसोल जेल अधीक्षक के बाद अब बीरभूम जिले के सिउड़ी थाने के प्रभारी को भी नोटिस भेजा गया है। उनका नाम मोहम्मद अली है। उन्हें 25 मार्च को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थिति ईडी के केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है।

- Advertisement -

उनसे बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स से संबंधित दस्तावेज और बैंक लेनदेन के सारे दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है। खास बात यह है कि मोहम्मद अली बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बेहद खास माने जाते हैं जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।

 आरोप है कि थाने के साथ मिलकर अनुब्रत मंडल आसानी से मवेशियों की तस्करी का गिरोह संचालित करते थे। इसी संबंध में मोहम्मद अली से पूछताछ होगी। इसके पहले ईडी ने आसनसोल जेल अधीक्षक को नोटिस भेजकर दिल्ली बुलाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.