सोना और चांदी में तेजी
सोने की कीमत में शुक्रवार को फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। गुरुवार को 46,335 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना शुक्रवार को 65 रुपए की बढ़त के साथ 46,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है।
मुंबई । सोने की कीमत में शुक्रवार को फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। गुरुवार को 46,335 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना शुक्रवार को 65 रुपए की बढ़त के साथ 46,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है।
वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को 61,860 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी 237 रुपए की बढ़त के साथ 62,097 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली है।
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 422 रुपए की तेजी के साथ 45,560 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
पिछले दिन के कारोबार में सोना 45,138 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी कल 113 रुपए की तेजी के साथ 61,314 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,201 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।