शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही एचडीएफसी, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से बाजार मजबूत हुआ है।
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही एचडीएफसी, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से बाजार मजबूत हुआ है।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 151.81 अंक करीब 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ ही रिकार्ड 54,554.66 अंक पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.85 अंक तकरीबन 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 16,280.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब चार फीसदी की तेजी भारती एयरटेल में रही। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में भी उछाला आया।
वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईटीसी और पावर ग्रिड में गिरावट रही। जानकारों के अनुसार यह मुख्य रूप से धातु, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और रियल्टी शेयरों में बिकवाली के दबाव से आयी।’’
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को छोड़कर अन्य वित्तीय शेयरों से बाजार को समर्थन मिला और बड़ी गिरावट पर अंकुश लगा रहा। बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों ने आईटी कंपनियों के शेयरों को वरीयता दी।
इससे पहले सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल से बाजार ऊपर आया।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 257.31 अंक करीब 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ ही 54,660.16 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 64.05 अंक की बढ़त के साथ ही 16,322.30 अंक पर था।