कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आई बढ़त

मुम्बई शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई। दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से बीएसई (सेंसेक्स) और एनएसई (निफ्टी) में उतार-चढ़ाव बना रहा।

0 25

- Advertisement -

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई। दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से बीएसई (सेंसेक्स) और एनएसई (निफ्टी) में उतार-चढ़ाव बना रहा।

सुबह दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ खुले पर बाद में सेंसेक्स 46.78 अंक करीब 0.08 फीसदी बढ़कर 55,990.99 पर आ गया। वहीं इसी प्रकार निफ्टी भी 16.80 अंक करीब 0.10 फीसदी बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया।

- Advertisement -

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक फीसदी की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई। इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर नीचे आये हैं। इससे पहले पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.77 अंक करीब 0.03 फीसदी नीचे आकर 55,944.21 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 10.05 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 16,634.65 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,071.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.