कार पलटने से 5 युवकों की मौत

बिहार के अररिया जिले में  कार पलटने से 5 युवकों की मौत  हो गई। इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।   

0 26
Wp Channel Join Now

अररिया| बिहार के अररिया जिले में  कार पलटने से 5 युवकों की मौत  हो गई। इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।
घटना अररिया के पलासी प्रखंड के डाला गांव के पास कालियागंज मोड़ पर हुई। बताया जा रहा है कि आज सुबह एक ऑल्टो कार पलटकर पोखर में गिर गई जिसमें सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह में जब स्थानीय लोग इधर से गुजरे तो उनकी नजर पोखर में पलटी कार और मृतकों पर पड़ी जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
कहा जा रहा है कि सभी लोग अनंत मेला घूमकर वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने पलासी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। उन्होंने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.