एम पी में 6 बार बिकी छत्तीसगढ़ की युवती, कर ली ख़ुदकुशी

0 105
Wp Channel Join Now

भोपाल|  एम पी के छतरपुर जिले में छत्तीसगढ़ की एक युवती 6 बार बेची गई| पुलिस जब पीड़िता तक पहुची तब तक उसने ख़ुदकुशी कर ली थी|

एम पी पुलिस ने अंतर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह  के  एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया । जब इस गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ हुई तब पता चला कि छत्तीसगढ़ की एक युवती को छह बार बेचा गया ।

पुलिस जब मामले का खुलासा करने में सफल हुई तब तक युवती आत्महत्या कर चुकी थी।

छतरपुर एसपि सचिन शर्मा ने   घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि तीन जुलाई 2020 को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के थाना कांसाबेल में एक युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि युवती को छतरपुर लाया गया है।

इस मामले की जिम्मेदारी कोतवाली पुलिस को सौंपी गई। इस पर पता चला कि खोंप निवारी के दंपत्ति अजय राय और उनकी पत्नी को गिरफ्त में लिया गया।

एसपी के अनुसार, राय दंपति ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला रहा। पता चला कि युवती का छह बार सौदा किया गया। अंत में सौदा 70 हजार में उत्तर प्रदेश के ललितपुर के संतोष कुशवाहा द्वारा किया गया जिसने जबरन उसको अपने बेटे के साथ रखा। बाद में युवती ने आत्महत्या कर ली। सभी आरोपियों को छत्तीगसढ़ पुलिस अपने साथ टांजिट रिमांड पर ले गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.