कटक| कटक जिले के महांगा थाना अंतर्गत मधुपुर गांव के पास चलती कार में लगी आग। कार चालक को गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
यह हादसा उस समय हुआ जब कार डोबंधिया-जयपुर मार्ग पर था। कार के इंजन में चिंगारी देख कार में सवार सवारियों ने चालक को सतर्क किया। कार चालक ने उनकी बातों को हलके में लिया ।
तभी कार को रोक कर सवारी सभी कार से उतर गए।
कार थोड़ी ही दूर गया था कि उस मे आग लग गई। देखते ही देखते कार पुरि तरहा से जलकर खाक हो गई।
कार चलाक को जख्मी हालत में बचाया गया औऱ उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक सवारी ने कहा। जानकारी के बाद पुलिस और अग्निक्षम विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची है।