एम पी के सागर में  ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट  सुरक्षित

एमपी के सागर में एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया| ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में विमान उड़ा रही महिला पायलट  सुरक्षित है|

0 39
Wp Channel Join Now

 

desh hdigital desk

एमपी के सागर में एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया| ट्रेनिंग के दौरान हुए हादसे में विमान उड़ा रही महिला पायलट  सुरक्षित है|

सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से भटक गया|

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी से संबंधित एक सेसना विमान (सोलो फ्लाइट) के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली. सौभाग्य से ट्रेनी सुरक्षित है| सिंधिया ने कहा कि हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.