बिहार पंचायत चुनाव: पड़ोसी देशों की सीमा से सटे इलाकों में चुनावी सभा पर रोक

बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं। पहले फेज के मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है। यह देखकर उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

0 45

- Advertisement -

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं। पहले फेज के मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है। यह देखकर उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

इस दौरान पड़ोसी देशों की सीमा से सटे इलाकों में चुनावी सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बिहार पंचायत चुनाव के दौरान सीमाई इलाकों की चौकसी बढ़ाई जा रही है।

भारत-नेपाल सीमा और बांग्लादेश बॉर्डर के आसपास के इलाकों में बीएसएफ के जवान अलर्ट पर हैं। पंचायत चुनाव के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर संदिग्ध के प्रवेश करने की आशंका है।पंचायत चुनाव में प्रत्याशी एवं उनके समर्थक सीमा से सटे इलाकों में चुनावी सभा नहीं कर सकते हैं।

- Advertisement -

एटीएस के एडीजी रविंद्रन शंकरन ने पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी और पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज जिला के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सीमा से लगे इलाकों में चुनावी सभा नहीं करने दें।

इसके अलावा एडीजी ने आईजी को सीमाई इलाकों के क्षेत्रों में जल्द ही जाकर बॉर्डर मीटिंग करने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया है।
वहीं औचक तौर पर भागलपुर पहुंचे एडीजी (एटीएस) शंकरण ने डीआइजी कार्यालय में रेंज डीआइजी सहित भागलपुर रेंज के तीनों जिला के एसएसपी/एसपी के साथ बैठक की।

चार घंटे तक चली गोपनीय बैठक में कई मामलों पर विचार-विमर्श हुआ। मामला बेहद गोपनीय होने की वजह से किसी भी पुलिस अधिकारी ने मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.