भाजपा पहले अपने झूठ का हिसाब तो दे : अंकित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि आज शनिवार को महासमुंद में हुई गंगाजल यात्रा में डॉ रमन सिंह पार्टी में अपनी खोई विश्वसनीयता हासिल करने यहां ड्रामा करने आये थे . डॉ रमन सिंह व भाजपा पहले अपने पिछले संकल्प पत्रों को ध्यान से धूल झड़ा के पढ़ें फिर जवाब दे

0 94

- Advertisement -

महासमुन्द| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि आज शनिवार को महासमुंद में हुई गंगाजल यात्रा में डॉ रमन सिंह पार्टी में अपनी खोई विश्वसनीयता हासिल करने यहां ड्रामा करने आये थे . डॉ रमन सिंह व भाजपा पहले अपने पिछले संकल्प पत्रों को ध्यान से धूल झड़ा के पढ़ें फिर जवाब दे कि भाजपा की 2003, 2008,एवम 2013 के कुछ प्रमुख वादों का घोषणा पत्र जिसमें भाजपा ने स्पष्ट लिखा है कि  12 वीं पास जरूरत मंद युवा युवतियों को प्रतिमाह 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे,युवाओं हेतु रोजगार के नए अवसर का सृजन होगा,गांव के युवाओं को गाँव में रोजगार उपलब्ध करवाएंगे,एक गांव एक प्रहरी योजना के तहत 20 हजार युवक युवतियों को रोजगार देंगे, प्रत्येक आदिवासी परिवार को गाय देंगे.

प्रत्येक आदिवासी परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देंगे, उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त ऋण, धान पर 300 रुपया प्रति वर्ष बोनस देंगे,सभी विभागों के रिक्त पदों में भर्ती होगी,शत प्रतिशत शिक्षित बेरोजगारों को कौशल उन्नयन हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी । भाजपा ने यहॉं के युवाओं की नौकरी को आउट सोर्सिंग के नाम पर दूसरों को दिया.  रतनजोत के नाम पर छला भ्रष्टाचार के लिए टिफिन बांटा,जूता बांटा,मोबाइल बांटा,टैबलेट बांटा उससे आम जन को क्या मिला.

केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा था कि  2 करोड़ रोजगार हर साल देंगे,काला धन वापस लाएंगे,हर परिवार को उससे 15 लाख रुपये मिलेंगे,उनके सत्ता में आने से पहले उनके शब्दों में देश में मॅहगाई डायन खाये जा रही थी उस समय खाने का सिलेंडर 400 रुपये थे जिसमें 200 रुपये सब्सिडी मिलती थी,आज वहीं सिलेंडर 1150 है और सब्सिडी शून्य है, खाद्य तेल 80 रुपये लीटर से 200 रुपये लीटर है,पेट्रोल डीजल मिट्टीतेल 100 रुपये के पार है ,देश में विगत कुछ महीनों में 4 करोड़ लोग बेरोजगार हुए है. पहले भाजपा इस सच का सामना करे फिर कांग्रेस से सवाल करे.

- Advertisement -

अंकित ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में प्रदेश दिनों दिन तरक्की कर रहा है, 2018 में रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 22.2, प्रतिशत थी जो कि कांग्रेस की भूपेश सरकार में अब 0.8 प्रतिशत हो चुकी है और आज चार साल से भी कम समय में 36 वादों में से अधिकतम वादे पूरे कर लिए गए है और इस वर्ष नवंबर से धान खरीदी होने वाली है.

5 लाख परिवारों को वन अधिकार पट्टा बांटा, 6 की जगह 65 वनोपज खरीद रहे है, आज किसानों हेतु 2017-18में पंजीकृत किसान मात्र 15 लाख 77 हजार थे, आज ये लगभग 25 लाख हो गए है और रकबा 6 लाख एकड़ बढ़ गया है, और धान खरीद 56 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर इस वर्ष 1 करोड़ 10 लाख मीट्रिक टन हो गया है.

शराब पर नौटंकी करने वाली भाजपा का हाल ये शराब बंदी हेतु छत्तीसगढ़ में गठित कमेटी में शामिल होने से इंकार कर दिया, 2018 से पहले शराब का सरकारी करण किया, आंध्रप्रदेश चुनाव हेतु भाजपा वादा कर रही कि 50 रुपये लीटर में शराब उपलब्ध करवाएगी. उत्तरप्रदेश में प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने शराब दुकान है,गोवा में केंद्रीय मंत्री की बेटी शराब परोसने का काम कर रही,पूर्ण शराब बंदी वाले गुजरात में हर ब्रांड की शराब धड़ल्ले से और भारी मात्रा में उपलब्ध है गुजरात में अडानी के यार्ड में अरबों का अवैध मादक पदार्थ हेरोइन लगातार पकड़ा रहा है.

कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में गंगाजल ले कर कसम खाई थी कि सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा काफ करेंगे जिसे सरकार बंनते ही चंद घंटों में पूरा कर दिया गया अंकित ने भाजपा को चैलेंज किया कि वो प्रमाणित करे कि  इसके अलावा गंगाजल हांथ में लेकर और कुछ कहा था तो. छत्तीसगढ में कांग्रेस ने जो कहा था सो किया है और लगातार यहां के निवासियों की उन्नति के लिए कर रही है. जिसका प्रमाण विधानसभा चुनाव के बाद हुए स्थानीय नगरीय निकाय के चुनाव,ग्राम पंचायत के चुनाव व अन्य चुनाव है जिसमें लगातार भाजपा हार रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.