दिल्ली में राहुल गांधी से मिले सीएम नीतीश कुमार

बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। सीएम नीतीश तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं।

0 56
Wp Channel Join Now

पटना। बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। सीएम नीतीश तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। बता दें कि बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी।

दिल्ली पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है। सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा।

दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं।

वहीं, सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने निशाना साधा है। चिराग पासवान ने बिना नाम लिए ट्वीट कर लिखा कि सुना है कि एक ऐसे मुख्यमंत्री जो नौकरी मांगने पर लाठियां बरसाते हों , वे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। बिहार में विकास की बजाय विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.