विपक्षी दलों की पांच जून की बैठक टली, नीतीश कुमार पर बीजेपी हुई हमलावर

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए 12 जून को निर्धारित बैठक टल गई गई है। अब यह बैठक सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श के बाद तय होगी। 

0 42

- Advertisement -

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए 12 जून को निर्धारित बैठक टल गई गई है। अब यह बैठक सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श के बाद तय होगी।  ऐसी संभावना है कि 20 से 25 जून के बीच यह बैठक निर्धारित की जा सकती है। बतातें चलें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार गैर बीजेपी दलों यानी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल कर रहें हैं। इसके लिए उन्हौने कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं से अलग अलग मुलाकात की थी और आगामी कोलसभा चुनाव में सभी दलों को एक मंच पर आकर एक रणनीति की तहत चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की है।

- Advertisement -

अलग अलग बैठक के बाद सभी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक 12 जून को पटना में निर्धारित की गयी थी,पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और डीएमके नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने-अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते 12 जून की बैठक में शरीक होने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेरिका दौरे पर हैं। इसलिए 12 जून की बैठक को टाल दी गयी है और नये सिरे से नयी तारीख तय की जा रही है। 12 जून को बैठक आयोजित होने पर कांग्रेस ने दूसरी पक्ति के नेता को भेजने की बात कही थी,पर नीतीश कुमार नहीं चाहतें हैं कि दूसरे पंक्ति के नेताओं के साथ इस तरह की बैठक की जाय। नीतीश कुमार की कोशिश है कि इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर मजबूत फैसले लिए जाएं और उस फैसले को लागू कराने के लिए रणनीति पर भी तैयारी की जाय।

 वहीं 12 जून की बैठक टलने की सूचना के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहें हैं,पर इन विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना इतना आसान नहीं है और नीतीश कुमार का सपना मुगेंरी लाल के हसीन सपने की तरह ही है,हलांकि नीतीश कुमार खुद के पीएम उम्मीदवार होने की बात का लगातार खंडन कर रहें हैं। नीतीश के शब्दों में कहें तो वे सिर्फ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना चाहतें हैं ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देकर परास्त किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.