खात्मे की ओर हैं नक्सली, अब एक जगह पर ही सिमटकर रह गएः ताम्रध्वज साहू

नक्सली उन्मूलन नीति के बेअसर होने को अफवाह और झूठी बात करार देते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सली अब ख़ात्मे की ओर हैं। एक जगह पर ही अब सिमट के रह गए हैं। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सली उन्मूलन, घर वापसी और लोन वर्राटू अभियान रंग ला रही है।

0 161
Wp Channel Join Now

रायपुरः नक्सली उन्मूलन नीति के बेअसर होने को अफवाह और झूठी बात करार देते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सली अब ख़ात्मे की ओर हैं। एक जगह पर ही अब सिमट के रह गए हैं। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सली उन्मूलन, घर वापसी और लोन वर्राटू अभियान रंग ला रही है।

सन् 2019 में 311, 2020 में 342, 2021 में 551 और 2022 में 415 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इस तरह लगभग 1619 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। कल ही 4 महिलाओं के साथ 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। विकास, विश्वास और सुरक्षा के मद्देनज़र नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हमारी सरकार ने युवाओं के हाथ में हल-कलम पकड़ाया है, बंदूक नहीं।

 गृहमंत्री ने कहा कि नक्सली बीच-बीच में इनफॉर्मर बताकर आम लोगो की हत्या करना, सरपंच-जनप्रतिनिधियों की हत्या कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.