लिफ्ट देकर स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हरा पहाड़ पर एक स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। छात्रा ने बाइक सवार अपराधियों से जतरा मेला जाने के लिए लिफ्ट मांगा था ।

0 188
Wp Channel Join Now

रांची| रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हरा पहाड़ पर एक स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। छात्रा ने बाइक सवार अपराधियों से जतरा मेला जाने के लिए लिफ्ट मांगा था । बाइक सवार उसे लिफ्ट देने के बहाने एक पहाड़ पर ले गए। जहां पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूली छात्रा को पहाड़ से नीचे धक्का दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बदहवास स्थिति में देख ग्रामीण की सूचना पर नरकोपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस   छात्रा को सदर अस्पताल ले गई, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स भेजा गया।

नाबालिग लड़की लोहरदगा जिले की है और गांव के ही स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नरकोपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शहादत हुसैन और चंद्र किशोर उरांव शामिल हैं। दोनों नवजुआ के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले में नरकोपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया , स्कूली छात्रा जतरा मेला घूमने जा रही थी। वह लोहरदगा से नजुआ स्टेशन उतरी और पैदल गांव में लगे जतरा मेला घूमने के लिए जाने लगी। उसी रास्ते से दोनों आरोपी भी बाइक से जतरा मेला देखने जा रहे थे। मुड़हरा पहाड़ के समीप जब  छात्रा पहुंची तो बाइक सवार उसे देखकर रुक गए। छात्रा से पहले जान पहचान की। इसके बाद उसे बाइक पर जतरा मेला ले जाने के लिए लिफ्ट दिया। जैसे ही   छात्रा बाइक पर बैठी, आरोपी उसे पहाड़ की तरफ ले गए। जब  छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.