बुमराह-संजना की शादी गोवा में 14 या 15 मार्च को ?

0 156
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली | सोशल मीडिया पर  चल रही चर्चाओं के मुताबिक भारतीय क्रिकेट  टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ इस महीने 14 या 15 मार्च को गोवा में शादी कर सकते हैं| वैसे दोनों पक्षों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

बता दें बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत मांगी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। बुमराह का इसके अलावा टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय बुमराह गोवा में शादी करेंगे। बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे। बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही इसमें शामिल होंगे।

भारतीय टीम के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं होंगे।

बता दें कि  संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट शो की होस्ट है|  वह आईपीएल से लेकर क्रिकेट के अन्य शो को होस्ट करती हैं, जिसमें वह मैच से पहले और बाद के इवेंट्स में भी नजर आती हैं|

28 वर्षीय संजना गणेशन सन 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और वह एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं|

शादी की ख़बरों के साथ सोशल मिडिया सक्रिय हो गया है|  संजना गणेशन का अब एक पुराना ट्विट वायरल हुआ हैं जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह के बारें में बात की है|

इधर सोशल मिडिया में शादी की ख़बरों के साथ उनके चाहने वालों ने बधाई देना भी शुरू कर दिया है| वे बुमराह  और संजना की पुरानी तस्वीरों के साथ शुभकामनायें दे रहे है|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.