अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय रिले टीम ने जीता कांस्य

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने यहां अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का पांचवां पदक है।

0 48

- Advertisement -

नैरोबी । भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने यहां अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का पांचवां पदक है।

भारतीय टीम में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे। भारतीय टीम ने चैंपियनशिप के फाइनल में 3:23.60 सेकंड समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं नाइजीरियाई टीम की 3:19.70 सेकेंड के समय के साथ ही पहले नंबर पर रही और उसने स्वर्ण जबकि पोलैंड ने 3:19.80 सेकेंड के समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही रजत पदक अपने नाम किया।

भारत ने इससे पहले हीट में 3:23.36 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ ही दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर फाइनल में प्रवेश किया था हालांकि यह रिकॉर्ड अधिक समय तक भारतीय टीम के पास नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3:21.66 का समय निकालकर उसे तोड़ दिया।

- Advertisement -

भारत ने फाइनल में दौड़ने वाली अपनी टीम में बदलाव करते हुए अब्दुल रज्जाक की जगह भरत को शामिल किया। प्रिया और सम्मी की यह दिन की तीसरी रेस थी।

इन दोनों ने व्यक्तिगत 400 मीटर हीट में भी हिस्सा लिया था। प्रिया ने फाइनल के बाद कहा, ‘हम ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रेरित थे।

हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि ओलंपिक में भारतीय जीत महज तुक्का नहीं थी। हमारी यह जीत कई भारतीयों को एथलेटिक्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।

’ प्रिया ने 400 मीटर की तीसरी हीट में 53.79 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। सिम्मी हालांकि हीट दो में 55.43 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए बाहर हो गई।

पुरुष गोला फेंक में अमनदीप सिंह धालीवाल ने 17.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ फाइनल में जगह बनाई है। तार गोला फेंक में विपिन कुमार फाइनल में जगह नहीं बना पाये। इसके अलावा भाला फेंक में कुंवर अजय सिंह राणा और जय कुमार दोनों फाइनल में पहुंच गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.