पेरिस ओलिंपिक: भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया

ओलिंपिक हॉकी के इतिहास में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है. पेरिस ओलिंपिक में पूल-B के मुकाबले में भारत ने  ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम को 3-2 से हरा दिया.

0 12

- Advertisement -

पेरिस। ओलिंपिक हॉकी के इतिहास में भारत ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है. पेरिस ओलिंपिक में पूल-B के मुकाबले में भारत ने  ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम को 3-2 से हरा दिया. साल 1972 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक खेलों में हराया है.

इस मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक ने 1 गोल और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे. ऑस्ट्रेलिया के लिए थॉमस क्रेग और ब्लेक गोवर्स ने गोल किया.

टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने 2 गोल किए। एक गोल अभिषेक ने किया. सभी ग्रुप मैच पूरे होने के बाद यह तय हो जाएगा कि इंडिया क्वार्टर फाइनल में किस टीम से भिड़ेगी.

- Advertisement -

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को अपनी एकमात्र हार का सामना बेल्जियम हॉकी टीम के खिलाफ करना पड़ा था. पूल-B के मुकाबले में बेल्जियम टीम ने भारत को 2-1 से हराया था.

इस मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक ने इकलौता गोल किया था, जबकि बेल्जियम की ओर से थिब्यू स्टॉकब्रोक्स और जॉन-जॉन डोहमेन ने 1-1 गोल किए थे. भारतीय टीम पहले हाफ में बढ़त बनाने के बावजूद यह मैच हार गई थी.

उधर,  स्टार शूटर मनु भाकर ने लगातार तीसरे इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.