श्रीलंका: राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद आपातकाल, मालदीव में प्रदर्शन शुरू

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर मालदीव जाने के बाद आज बुधवार को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई.

0 140

- Advertisement -

कोलंबो|  श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर मालदीव जाने के बाद आज बुधवार को देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई.

उधर मालदीव में प्रदर्शन शुरू हो गया है. मालदीव पुलिस बलपूर्वक श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही है, जो मालदीव के अधिकारियों से गोटबाया राजपक्षे को श्रीलंका वापस भेजने की मांग कर रहे हैं.

- Advertisement -

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मीडिया संगठनों को सूचना दी कि देश में आपातकाल लागू किया गया है और पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों को उपद्रव कर रहे लोगों को गिरफ्तार करने तथा उनके वाहन जब्त करने का भी आदेश दिया है.
बता दें राजपक्षे देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले गए हैं.
इधर पुलिस ने कोलंबो में फ्लावर स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के समीप एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे.

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति राजपक्षे के देश छोड़कर मालदीव चले जाने की खबरें आने के बाद  प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से इस्तीफा  मांग रहे थे.
वहीं  प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पहले ही कहा है कि वह इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार हैं।
‘कोलंबो गजट’  न्यूज  पोर्टल  के अनुसार, प्रदर्शनकारी संसद अध्यक्ष के आवास के आसपास भी एकत्रित हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए सेना को तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.