यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल से मिले

सीएम भूपेश बघेल से आज यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्रों ने मुलाकात की  और वहां के हालात साझा किये | सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट करते यह जानकारी दी और लिखा ,  हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है|

0 124
Wp Channel Join Now

नई दिल्ली | सीएम भूपेश बघेल से आज यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्रों ने मुलाकात की  और वहां के हालात साझा किये | सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट करते यह जानकारी दी और लिखा ,  हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है|

बता दें  आज रविवार तडके यूक्रेन में फंसे 240 छात्रों को लेकर हंगरी से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक और विशेष उड़ान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची | इन छात्रों में छत्तीसगढ़ के कई छात्र हैं |

सीएम भूपेश बघेल ने कल ही कहा था कि है कि यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।

सीएम भूपेश बघेल,  राहुल गांधी के आवास पर आज महवपूर्ण बैठक में शामिल हो रहे है |  बैठक में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत   और प्रियंका गांधी  भी शामिल हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.