बार-बार ससुराल आता था जीजा,फिर साले ने
जीजा के बार-बार ससुराल आना इतना नागवार गुजरा कि साले ने उसकी लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला | घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है
भोपाल | जीजा के बार-बार ससुराल आना इतना नागवार गुजरा कि साले ने उसकी लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला | घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बैतूल जिले के मुलताई थाना इलाके के बिछुआ गांव अपने ससुराल में विनोद पंद्रे नामक युवक अपनी पत्नी सलीला के साथ आया था | वह बार-बार अपने ससुराल आता रहता था जिसे लेकर उसका 25 बरस के साला दीपक कुमरे नाराज रहा करता था |
इस बार जब वह आया तो उसे इतना नागवार गुजरा कि उससे विवाद शुरू हो गया और घर भर के सामने उसने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी | बीच बचाव करने आई विनोद की सास भी घायल हो गई। पुलिस ने दीपक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।