बार-बार ससुराल आता था जीजा,फिर साले ने

जीजा के बार-बार ससुराल आना इतना नागवार गुजरा कि साले ने उसकी लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला | घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है

0 64

- Advertisement -

भोपाल | जीजा के बार-बार ससुराल आना इतना नागवार गुजरा कि साले ने उसकी लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला | घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

बैतूल जिले के मुलताई थाना इलाके के बिछुआ गांव अपने ससुराल में विनोद पंद्रे नामक युवक अपनी पत्नी सलीला के साथ आया था | वह बार-बार अपने ससुराल आता रहता था जिसे लेकर उसका 25 बरस के साला दीपक कुमरे नाराज रहा करता था |

इस बार जब वह आया तो उसे इतना नागवार गुजरा कि उससे विवाद शुरू हो गया और घर भर के सामने उसने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी | बीच बचाव करने  आई विनोद की सास भी घायल हो गई। पुलिस ने दीपक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.