देखें VIDEO: इस PWD इंजीनियर के घर पाइप लाइन से निकला 13 लाख

कर्नाटक भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने PWD लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा| इस इंजीनियर ने अपनी काली कमाई की रकम पाइप लाइन में भी छिपा रखी थी |

0 125

- Advertisement -

कर्नाटक भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने PWD लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा| इस इंजीनियर ने अपनी काली कमाई की रकम पाइप लाइन में भी छिपा रखी थी | यहाँ  से 13 लाख रुपये तो सीलिंग से तो 6 लाख रुपये बरामद किए गए| छापेमारी के दौरान कुल 54 लाख रुपये नगद   बरामद हुए| भारी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया  है| इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है |

अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी अधिकारियों पर राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत कलबुर्गी जिले में पीडब्ल्यूडी के संयुक्त अभियंता शांता गौड़ा बिरादर के आवास पर छापा मारा गया था|

अधिकारियों को सूत्रों ने बताया था कि इस आवास के पाइप लाइन में नकदी छिपायी गई है| ऐसे में अधिकारियों ने एक प्‍लंबर बुलाया, जिसने पाइप लाइन खोली और उसके अंदर छिपाए गए नोटों को बाहर निकाला|

- Advertisement -

इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें अधिकारियों और प्‍लंबर को पाइप के कुछ हिस्‍सों को अलग करते हुए देखा जा सकता है| इन्‍हीं पाइप में से फिर नोटों को बाहर निकाला गया|   ये पाइप के दिखावे के लिए बनाए गए थे|

बता दें अभियान के तहत कर्नाटक एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को 15 अधिकारियों के खिलाफ 60 स्‍थानों पर छापेमारी की है | ब्‍यूरो के करीब 400 अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के  अधिकारियों के बेंगलुरु, मंगलुरु, मांडया और बेल्लारी स्थित ठिकानों की तलाशी ली| ( deshdesk)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.