‘जासूसी’ के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, वीडियो से खुला पाकिस्तानी अधिकारी से संबंध

0 26
Wp Channel Join Now

चंडीगढ़: हरियाणा की एक ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके वीडियो की जांच शुरू हुई, जिसमें भारत में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के साथ उनके करीबी रिश्ते का खुलासा हुआ.

ज्योति ने पिछले साल पाकिस्तान हाई कमीशन से मिले विशेष निमंत्रण पर एक इफ्तार डिनर में हिस्सा लिया था. इस इवेंट का एक वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर साझा किया, जिसमें वे हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ सहजता से बातचीत करती नजर आती हैं. वीडियो से पता चलता है कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे.

जांच में सामने आया कि दानिश, जिसका पूरा नाम एहसान-उर-रहीम है, को भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया था. ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान दानिश के साथ नजदीकी संबंध बनाए थे. इस यात्रा के लिए उन्होंने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा हासिल किया था. आरोप है कि दानिश ने ही ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से जोड़ा.

वीडियो में ज्योति को इवेंट में दानिश के साथ प्रवेश करते और उनके साथ विभिन्न मेहमानों से मिलते देखा जा सकता है. दानिश उन्हें एक यूट्यूबर और व्लॉगर के रूप में पेश करते हैं, जिनके चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. ज्योति वीडियो में इफ्तार की व्यवस्था की तारीफ करती हैं और कहती हैं, “मैं यहां की व्यवस्था देखकर मंत्रमुग्ध हूं, बहुत उत्साहित हूं.”

वीडियो के एक हिस्से में दानिश अपनी पत्नी को ज्योति से मिलवाते हैं और वे पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के बारे में चर्चा करते हैं. ज्योति भारतीय मेहमानों से उनकी पाकिस्तान यात्रा के अनुभव पूछती हैं और कहती हैं कि वे भी पाकिस्तान जाना चाहती हैं. 15 मिनट के इस वीडियो में अंत में दानिश के साथ ज्योति इवेंट के लिए धन्यवाद देती हैं.

ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.7 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फॉलोअर हैं. उनके चैनल पर पाकिस्तान यात्रा से संबंधित कई वीडियो हैं, जैसे ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर’, और ‘इंडियन गर्ल एट कटास राज टेम्पल’.

जांच से पता चला कि ज्योति ने दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में दानिश के साथ कई मुलाकातें कीं और व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तानी व्यक्तियों और एजेंटों के साथ संपर्क में थीं. उन पर संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.