कोरोना के नए मामलों में गिरावट , Omicron मामले बढ़े

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए| यानि देश भर में नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है वैसे Omicron ओमिक्रॉन मामलों में कल के मुकाबले 8.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई | अब तक 8,891 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं |

0 59

- Advertisement -

नई दिल्ली | भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए| यानि देश भर में नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है वहीँ रिकवर होने वालों की संख्या भी काफी बड़ी है।  वैसे Omicron ओमिक्रॉन मामलों में कल के मुकाबले 8.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई | अब तक 8,891 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं |

भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 17,36,628 है, सक्रिय मामलों की दर 4.62 प्रतिशत है| दैनिक सक्रिय मामलों की दर 14.43 प्रतिशत है स्वस्थ होने की वर्तमान दर 94.09 प्रतिशत है |

बीते चौबीस घंटों में 1,57,421 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,53,94,882 है|

- Advertisement -

बीते चौबीस घंटों में 16,49,143 जांच की गई, अब तक 70.54 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 158.04  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं|

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 158.16 करोड़ से अधिक (1,58,16,75,635) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 13.25 करोड़ से अधिक (13,25,29,901) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

उधर दिल्ली के  छाती और श्वसन रोग विभाग के वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप नायर ने कहा है ककि पिछले 2 दिन से देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन हमें इसे हल्के में नहीं लेना है क्योंकि हमने अगर एहतियात में ढील दी तो मामले फिर से बढ़ने लगेंगे। मामले को कम करने के लिए हम सबको मेहनत करना होगा |

उधर दुनिया में कोरोना के मामले 33.02 से ज्यादा हो गया है | अब तक 55.4 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है |

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.