भारत: कोरोना के 1,79,723 नए मामले, 146 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं और 146 मरीजों की जान गई |

0 68

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं और 146 मरीजों की जान गई |
भारत में अब तक कुल मामले 3,57,07,727 हो चुके हैं।  इनमे सक्रिय मामले 7,23,619 हैं। अब तक   3,45,00,172 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।  वैसे  देश में अब तक कुल 4,83,936 लोगों की जान इस महामारी ने ली है |
आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं अब तक देश में वैक्सीन की 1,51,94,05,951 खुराकें दी जा चुकी हैं। 15-18 वर्ष की आयु के 31% किशोरों को अब तक 7 दिनों के भीतर पहली खुराक दी जा चुकी है।
कल  पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति और कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

- Advertisement -

आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज (ईसीआरपी-II) के तहत स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे, परीक्षण क्षमता को मजबूत करने के साथ ही ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता एवं कोविड के लिए आवश्यक दवाओं के बफर स्टाक बनाए रखने के लिए राज्यों को किए जा रहे सहयोग के बारे में प्रस्तुति दी गई।
पीएम ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में राज्यों के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा।
पीएम ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज करने को कहा।
उधर  आज से फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.