जांजगीर, दुर्ग और बिलासपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी ब़ढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या आज 300 के पार रही। जांजगीर, दुर्ग और बिलासपुर में आज कोरोना मरीजों की संख्या में काफी ब़ढ़ोतरी रही है। प्रदेश में आज कुल 312 मरीज मिले हैं, वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। नये मरीजों की तुलना में आज प्रदेश में कुल 358 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।

0 46

- Advertisement -

deshdigital

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या आज 300 के पार रही। प्रदेश में आज कुल 312 मरीज मिले हैं, वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। नये मरीजों की तुलना में आज प्रदेश में कुल 358 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।

जांजगीर, दुर्ग और बिलासपुर में आज कोरोना मरीजों की संख्या में काफी ब़ढ़ोतरी रही है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 32 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 31 नये मामले आये हैं। इधर बिलासपुर में 25 नये केस आये हैं। बस्तर संभाग की बात करें तो सुकमा में आज 22, बीजापुर में 11, बस्तर में 20 और कोंडगांव में 11 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 18, कोरबा में 14 , जशपुर में 15, धमतरी में 16 मरीज मिले हैं। सुकमा में आज 2 मरीजों की मौत हुई है।

- Advertisement -

आज 16 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पा जिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में हुए 43 हजार 562 सैंपलों की जांच में से 312 व्यक्तिकोरोना संक्रमित पाए गए । कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.09 करोड़ टीके लगाए गए| प्रदेश के 89 लाख 71 हजार 663 लोगों  को  इसका पहला टीका और 19 लाख 36 हजार 027 को दोनों  टीके  लगाए जा चुके हैं ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.