ओडिशा पंचायत चुनाव: वोट मांगने के अनूठे तरीके,रोचक अंदाज
ओडिशा पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं | उनके वोट मांगने के अनूठे तरीके सामने आ रहे हैं |
भुवनेश्वर| ओडिशा पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं | उनके वोट मांगने के अनूठे तरीके सामने आ रहे हैं | कोई अपने चुनाव चिन्ह के साथ वोट मांग रहा है तो कोई अपना प्रतीक चिन्ह बाँट रहा है | ऐसे ही एक पंचायत में सरपंच पद का प्रत्याशी घर-घर जाकर भीख मांग रहा है |
बालासोर जिले के खैरा ब्लॉक के बौंसगढिया पंचायत में सरपंच पद का प्रत्याशी विचित्र पात्रा नामक यह ग्रामीण घर-घर जाकर झोली फैलाकर भीख मांग कर वोटरों को अपने पक्ष में लेने में जुटा है | इस दौरान उसे भीख के रूप में दाल चावल आदि मिल रहे हैं |

अपनी अनूठी प्रचार वादों और तोहफों के साथ प्रचार कर रहे हैं वहीं विचित्र पात्रा को भीख मिल रही है | उनका कहना है कि लोग जो दे रहे हैं उनका यह कर्ज कभी नहीं भूलूंगा, अगर चुनाव जीत गया तो अपने कार्यों से उनकी सेवा कर वापिस करना चाहूँगा |
घरों तक साफ पानी और पक्का घर यहाँ के लोगों का सपना है जिसे पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी |
बता दें बालासोर जिले के भोगराई ब्लाक के कुसुदा पंचायत से सरपंच प्रत्याशी कल्पना महाना भी प्रचार के अनोखे अंदाज से मीडिया में चर्चा आ चुकी हैं | हाथ में मछली लेकर जो चुनाव में उनका प्रतीक है, मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट मांग रही है |
इसी तरह कुसुदा पंचायत से समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली दुर्गामणि जेना हाथ में केतली लेकर मतदाताओं का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही हैं|
उधर गंजाम जिले के कुकुदाखंडी ब्लॉक के लोचपाड़ा पंचायत का वार्ड सदस्य प्रत्याशी नृसिंह पात्रा अपना चुनाव चिन्ह पेन बाँट रहे है | उनका कहना है, कलम तलवार से भी शक्तिशाली है। उम्मीद है कि मैं चुनाव में विजयी होऊंगा |