ओडिशा: प्रेमी संग भागी पत्नी, पति ने किया अंतिम संस्कार, मृत्यु भोज भी

शादी के 13 साल बाद दो बच्चों की मां अपने प्रेमी जो खुद भी दो बच्चों का पिता है के संग भाग गई. पत्नी के भाग जाने से नाराज पति ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया और ग्रामीणों को मृत्यु भोज भी दिया.

0 208

- Advertisement -

भुबनेश्वर|  शादी के 13 साल बाद दो बच्चों की मां अपने प्रेमी जो खुद भी दो बच्चों का पिता है के संग भाग गई. पत्नी के भाग जाने से नाराज पति ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया और ग्रामीणों को मृत्यु भोज भी दिया.

मृत्यु के बाद ही किसी का अंतिम संस्कार किया जाता है. पर जीवित रहते अंतिम संस्कार का रिवाज किसी भी धरम में शायद ही होता हो. पर ओडिशा के बलांगीर जिले में ऐसा ही कुछ हुआ.

ओटीवी के मुताबिक  घटना बोलनगीर जिले के कुरूल गांव की है. एक व्यक्ति ने जैसे ही उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई, नाराज पति ने उसका अंतिम संस्कार किया.  पत्नी का प्रेमी कोई और नहीं उसका दोस्त है जो शादी शुदा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय राउत और विकास जैन अच्छे दोस्त थे.  बिकास अक्षय के घर आया करता था. इस दौरान बिकास और अक्षय की पत्नी सुनीता में प्रेम संबंध बन गया था.

बताया गया है कि इसके पहले भी बिकास और सुनीता ने भागने की कोशिश की थी. लेकिन गाँव वालों की मदद से मामला सुलझा लिया गया था.इसके बाद एक बार फिर वे दोनों भाग निकले.

- Advertisement -

जहाँ विकास की पत्नी मुस्कान ने पुलिस में ममला दर्ज  कराते हुए, विकास को खोज निकलने की गुहार की है. वहीं अक्षय ने तलाक के लिए अर्जी दी.

अक्षय ने ओटीवी से कहा, ‘हम समाज में कुछ नियमों का पालन करते हैं. उनका पालन किए बिना हम समाज में नहीं रह सकते। सुनीता के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद हमारे गाँव में एक बैठक आयोजित की गई थी और तब गाँव वालों ने मुझे उसका अंतिम संस्कार करने की सलाह दी थी.

अक्षय ने कहा, “वह मेरे लिए मर चुकी है क्योंकि उसने अपने प्यार की खातिर मुझे और हमारे बच्चों को अकेला छोड़ दिया। अब मुझे समाज के साथ रहना है और इसलिए मैंने उसके आदेशों का पालन किया. इसलिए मैंने उसके लिए सभी मृत्यु संबंधी अनुष्ठान किए”,

दिलचस्प बात यह है कि सुनीता और विकास दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं.  और दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं.

इतना ही नहीं करवा चौथ के मौके पर मुस्कान और विकास ने एक-दूसरे के हाथ पर टैटू भी बनवाया. बिकास ने जहां अपने हाथ पर मुस्कान का नाम लिखा, वहीं मुस्कान ने अपने हाथ पर बिकास का नाम लिखा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.