रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ़ डिफेंस योजना: कराते एसोसिएशन पूर्व सीएम रमन से मिला

यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर के 100 प्रशिक्षकों ने रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ़ डिफेंस योजना के क्रियान्वयन में भेदभाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से मिला और घटनाक्रम से अवगत कराया |

0 180

- Advertisement -

रायपुर | यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर के 100 प्रशिक्षकों ने रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ़ डिफेंस योजना के क्रियान्वयन में भेदभाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से मिला और घटनाक्रम से अवगत कराया |

यूनाइटेड शोतोकान कराते एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के  सचिव उपेन्द्र प्रधान ने जारी विज्ञप्ति में  कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी के निवास में प्रदेश भर से 100 सदस्यी प्रशिक्षकों  का  प्रतिनिधिमंडल  पहुंच कर अपने साथ हुए भेदभाव से अवगत कराया |

जारी विज्ञप्ति में  कहा गया है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ़ डिफेंस जो कि छत्तीसगढ़ के 14932 स्कूलों में सेल्फ़ डिफेंस प्रशिक्षण हेतु 7 करोड़, 46 लाख 60 हजार रुपये स्वीकृति प्रदान किया गया है, जिसे गुपचुप तरीके से   पंचकूला हरियाणा के शास्त्रांग इंडियन मार्डन मार्शल आर्ट नामक संस्था को टेंडर जारी किया गया है|

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ पेंशन बाड़ा रायपुर द्वारा दिये गए उक्त  हरियाणा की संस्था मनमानी करते  प्रशिक्षकों को उचित मानदेय भी देने में आनाकानी कर रहा है |

इसे भी पढ़ें :

लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजना : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग पर भेदभाव का आरोप

- Advertisement -

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राज्य एवं जिलों में पंजीकृत और वर्षो से इस कार्य में सेवा देते आ रहे प्रशिक्षको को अवसर भी नहीं दे रहा है|

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को दिया आवेदन में केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग न होने  और इसे रोक लगाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने का  निवेदन किया गया है|

एसोसिएशन की मांग है, राशि का जिले वार आबंटन कर वहाँ के स्थानीय छत्तीसगढिय़ा बेरोजगार युवा, युवती प्रशिक्षकों को कार्य दिया जाये |

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से मुलाकात करने वालों में  रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार भाठापारा, कोरबा, रायगढ़, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, अम्बिकापुर, बलरामपुर, जशपुर,जगदलपुर, जांजगीर चाम्पा, नारायणपुर,दुर्ग, राजनांदगांव,बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सुकमा सहित अन्य जिलों के प्रतिनिधि कोच शामिल  थे।

देखें वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.