अपने मुंह से साँस देकर बचाई सांप की जान

- Advertisement -

सांप को देखते ही कई इन्सान दहशत की हालत में आ जाते हैं| कहीं काट न दे और जान न चली जाये| मौत का डर इन सापों की जान ले लेता है|

लेकिन जब मौत का सामना कर रहे सांप को अपने मुंह से साँस देकर बचाने में लग जाये तो, उस हिम्मत को सलाम तो बनता ही है|

- Advertisement -

सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल यह विडिओ ओडिशा के मलकानगिरी जिले की है|  स्नेहाशीष नामक स्नैक कैचर ने रेस्कयू के दौरान कोबरा की इस तरह जान बचाई|

यह कोबरा एक घर में घुस आया था, इस दौरान उसे बाहर निकालते वक़्त वह बेहोश हो गया। तब  स्नेहाशीष ने मुँह से साँस देने लगा| कोबरा की जान बच गई|(deshdesk)

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.