सीएम भूपेश बघेल का ऐसा दरबार है, जहां कोई गरीब पहुंच ही नहीं पाता-रमन

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा हसदेव बचाओ पदयात्रियों को मिलने के लिए समय न देने और  आज ही देवी- दर्शन के कार्यक्रम में व्यस्त रहने को लेकर सोशल मीडिया सक्रिय हो गया | छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस पर टिप्पणी करते ट्विट किया है - सीएम @bhupeshbaghel का ऐसा दरबार है, जहां कोई गरीब पहुंच ही नहीं पाता।

0 56

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा हसदेव बचाओ पदयात्रियों को मिलने के लिए समय न देने और  आज ही देवी- दर्शन के कार्यक्रम में व्यस्त रहने को लेकर सोशल मीडिया सक्रिय हो गया | कई तरह के कमेन्ट किये जा रहे हैं , उनके यूपी जाकर किसानों से मिलने की तुलना की जा रही है |

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस पर टिप्पणी करते ट्विट किया है – सीएम @bhupeshbaghel का ऐसा दरबार है, जहां कोई गरीब पहुंच ही नहीं पाता।

आदिवासी जब उनसे मिलने जाते हैं तो उन्हें धक्का दे दिया जाता हैं। सिलगेर में आदिवासियों की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई कोई मंत्री मिलने नहीं गया। पूरे वनांचल में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है।

- Advertisement -

बता दें राजधानी  रायपुर से रतनपुर की महामाया  दर्शन के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने हेलिपैड पर पत्रकारों के हसदेव बचाओ पदयात्रा से जुड़े सवाल पर कहा था कि जो बातचीत करना चाहें हम तो सबसे बात कर रहे हैं। किसी को कोई मनाही नहीं है, लेकिन उनके तरफ से कोई ऑफर नहीं आया कि हमसे मिलेंगे। जो मिलना चाहे सबके लिए दरवाजा खुला है। सब मिल सकते हैं। सब बात कर सकते हैं। बातचीत से ही समस्या का समाधान होगा।

वहीँ रायपुर पहुंचे  पदयात्रियों ने कहा कि पता नहीं क्यों मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना नहीं दी है। मुख्यमंत्री के ओएसडी को 8 अक्टूबर को फोन कर बताया गया था कि हम लोग 13 तारीख को रायपुर पहुंच रहे हैं। आवेदन भी दिया था |

माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसूइया ऊईके जी ने पदयात्रियों के एक दल को बातचीत  का समय दिया है जबकि मुख्य मंत्री कार्यालय से अब तक आवेदन पर कोई सूचना नहीं  मिल पायी है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.