बस्तर की बेटी को उबर ने दिया 2 करोड़ 8 लाख सालाना पैकेज का प्रस्ताव
बस्तर की बेटी मुस्कान गर्ग को उबर कंपनी ने 2 करोड़ 8 लाख सालाना पैकेज पर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने का प्रस्ताव दिया है|
बस्तर की बेटी मुस्कान गर्ग को उबर कंपनी ने 2 करोड़ 8 लाख सालाना पैकेज पर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने का प्रस्ताव दिया है|
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर की सुश्री मुस्कान गर्ग को अमेरिका की उबर कंपनी ने 2 करोड़ 8 लाख सालाना पैकेज पर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने का प्रस्ताव किया है । मुस्कान जगदलपुर के प्रतिष्ठित एवं प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अनिल गर्ग की बेटी है |
बस्तर की बेटी सुश्री मुस्कान गर्ग आईआईटी कानपुर के अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह आईआईटी में मैकेनिकल एवं सीएस का डुएल कोर्स कर रही हैं।
मुस्कान गर्ग के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अमेरिका के फ्रांसिस्को मुख्यालय वाली उबर कंपनी ने पिछले दिनों मुस्कान का साक्षात्कार लिया था। लगभग 8 घंटे तक चले इस साक्षात्कार के बाद मुस्कान के समक्ष उबर कंपनी ने कार्य करने का उक्त प्रस्ताव रखा है।
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य अंचल बस्तर की छात्रा मुस्कान प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रही हैं।
आईआईटी कानपुर में मुस्कान की पढ़ाई जुलाई 2022 में पूरी होगी। लेकिन उसके पहले ही उबर कंपनी के उक्त प्रस्ताव से उनके परिजनों में हर्ष व्याप्त है। (तस्वीर जानकारी राजेंद्र तिवारी के फेसबुक वाल से )