विधानसभा उपचुनाव में इंडिया का डंका, 13 में से 10 सीटों पर काबिज

नई दिल्ली देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव परिणाम में जहां इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल करके अपनी ताकत दिखायी वहीं बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को महज दो सीटें मिली.

0 30

- Advertisement -

नई दिल्ली देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव परिणाम में जहां इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल करके अपनी ताकत दिखायी वहीं बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को महज दो सीटें मिली. 10 जुलाई को जिन सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और पंजाब की क्रमशः एक-एक सीट है.

बिहार की रुपौली विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, और मानिकताला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, हिमाचल प्रदेश की तेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ और पंजाब की जालंधर सीट पर उपचुनाव कराए गए.

- Advertisement -

13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं हैं. टीएमसी के खाते में 4 सीटें गई हैं. पंजाब में आप ने जालंधर पश्चिम सीट जीत ली है. भाजपा ने 2 सीटें जीतीं. डीएमके ने 1 सीट पर जीती है. बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता  ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है.  डेढ़ महीने में दूसरी बार देश की जनता बीजेपी को संदेश देना चाहती है. खेड़ा ने कहा, मंगलौर में चुनाव के दिन मुस्लिम मतदाताओं को रोकने की कोशिश की गई. उनका हक है वोट देना उन्हे रोका गया. आज मैं सोशल मीडिया पर देख रहा था वहां बीजेपी के समर्थक कमेंट कर रहे थे कि मंगलौर तो मुस्लिम बाहुल इलाका है वहां तो कांग्रेस को जीतना ही था. मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं बद्रीनाथ में तो 97.68 फीसदी तो हिंदू हैं न वहां भी हम जीते. असल में बात हिंदू-मुसलमान की नहीं है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.