राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार बेकाबू कार ने राहगीरों और गाड़ियों को मारी ठोकर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती देर रात तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कई गाड़ियों और कुछ राहगीरों को ठोकर  मार दी। नाराज लोगों ने कार रोककर नशे में धुत कार चालक  की जमकर पिटाई की |

0 114
Wp Channel Join Now

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती  रात तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कई गाड़ियों और कुछ राहगीरों को ठोकर  मार दी। नाराज लोगों ने कार रोककर नशे में धुत कार चालक  की जमकर पिटाई की | मौदहापारा पुलिस ने आरोपी को ​गिरफ्तार कर लिया है |

 

मिली जानकारी के अनुसार एमजी रोड रोड पर लगने वाली नाइट चौपाटी में लोग स्ट्रीट फूड का लुत्फ ले रहे थे। परिवार समेत यहां पहुंचे लोगों की भीड़ थी।  इस दौरान उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब तेज रफ़्तार बेकाबू कार ने कई गाड़ियों को ठोकर मारते कुछ राहगीरों को भी ठोकर मारी |

मौजूद लोगों ने कार को रोककर  नशे में धुत चालक साहिल जैन को  बाहर निकाला और फिर उसकी जमकर पिटाई की।  सुचना मिलते ही पहुची पुलिस ने  चालक साहिल जैन कोअपने कब्जे में ले लिया |

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक   कार की चपेट में आने से  कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बची।  आरोपी चालक  के कार से हुक्का और शराब की बोतल मिली।

मौदहापारा पुलिस के मुताबिक  रात को रैश ड्राइविंग करने वाले आरोपी साहिल जैन के विरुद्ध FIR दर्ज कर गिरफ़्तारी की गई है। आरोपी की गाड़ी जब्त  गई है। आरोपी का ड्राइविंग लाइसेन्स निरस्त करने हेतु प्रकरण परिवहन कार्यालय प्रेषित किया जाएगा।

सोशल मिडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं देखें वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.