छत्तीसगढ़: मेकाहारा में बी.ए.एस.एल.पी. में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन  

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान, गला रोग विभाग (ENT Department) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथॉलॉजी  पाठ्यक्रम के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

0 59
Wp Channel Join Now

रायपुर| पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान, गला रोग विभाग (ENT Department) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथॉलॉजी (BASLP – Bachelor of Audiology Speech Language Pathology) पाठ्यक्रम के 2021-22 सत्र में प्रवेश के लिए 22 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। पाठ्यक्रम संबंधी विवरणिका एवं आवेदन पत्र वेबसाइट raipurbaslp.org (रायपुरबीएएसएलपी डॉट ओआरजी) पर उपलब्ध है।

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या सामान्य डाक द्वारा भेजा जा सकता है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र 24 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के कक्ष क्रमांक-244, द्वितीय तल, नाक, कान, गला रोग विभाग के बीएएसएलपी इकाई में जमा किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.